
स्वागत द्वार निर्माण के लिए जिला कमेटी का गठन
दमोह। श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर अनेक श्रद्धालुओं भक्तों की आस्था का केंद्र है जहां निरंतर हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है । दमोह बांदकपुर मुख्य मार्ग समन्ना के पास एक भव्य स्वागत द्वार निर्माण के लिए बहुत समय से अनेक शिव भक्तों के द्वारा प्रयास चल रहा था जिसमें समय-समय पर बैठकों सहित चर्चा की गई।
जटाशंकर मानस भवन दमोह में स्वागत द्वार निर्माण को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री जागेश्वर नाथ धाम स्वागत द्वार निर्माण समिति का गठन हो गया । स्वागत द्वार का निर्माण दमोह बांदकपुर रोड समन्ना तिराहे पर होगा। गठित निर्माण कमेटी में संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल कार्यकारिणी सहित तीन विभागों में बाटा गया है। निर्माण कमेटी के अध्यक्ष श्री जागेश्वर नाथ जी होंगे बाकी प्रतिनिधि के रूप में सदस्य कार्य करेंगे। संरक्षक मंडल में सभी पदेन नेतागण, मार्गदर्शक मंडल में साधु-संतों सहित वरिष्ठ विद्वानों को रखने की सहमति बनी एवं कार्यकारिणी में हर प्रकार से भाग दौड़ करने वाले भक्तों को समाहित किया गया है। निर्माण कमेटी में लगभग सभी की सहभागिता रहे ऐसा प्रयास किया गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से भी निर्माण कमेटी के सदस्यों ने मिलकर एनओसी की प्रक्रिया में सहयोग करने का अनुरोध किया जिस पर सांसद जी ने सहयोग का भरोसा दिया है।सभी भक्तों के सहयोग से शीघ्र भव्य स्वागत द्वार का निर्माण हो यही सबका प्रयास है।